
दोस्त ने दोस्त को गुलाब भेजा है
हैतारों ने आसमान से पैगाम भेजा है
ए हवा जाकर कह दो भूल जाने वालों से
याद करने वालों ने सलाम भेजा है।
सोनू कुमारी सोनी, मंदसौर (मप्र)
प्यार देने से प्यार मिलता है,
प्यार से ही करार मिलता है।
दोस्ती नाम है निभाने का,
बड़ी मुश्किल से यार मिलता है।
दलवीर सोलंकी ‘परवाना’, भरतपुर (राज.)
अरमान सारे जाग उठे ख्वाब-ए-नाज़ से
अब तो आकर मिलो हमसे, उसी अंदाज़ से।
इंतजार में हैं आज भी उदास सूनी गलियां
चले आना फिर कभी दिल की आवाज से।
अमर मलंग, कटनी (मप्र)
हैतारों ने आसमान से पैगाम भेजा है
ए हवा जाकर कह दो भूल जाने वालों से
याद करने वालों ने सलाम भेजा है।
सोनू कुमारी सोनी, मंदसौर (मप्र)
प्यार देने से प्यार मिलता है,
प्यार से ही करार मिलता है।
दोस्ती नाम है निभाने का,
बड़ी मुश्किल से यार मिलता है।
दलवीर सोलंकी ‘परवाना’, भरतपुर (राज.)
अरमान सारे जाग उठे ख्वाब-ए-नाज़ से
अब तो आकर मिलो हमसे, उसी अंदाज़ से।
इंतजार में हैं आज भी उदास सूनी गलियां
चले आना फिर कभी दिल की आवाज से।
अमर मलंग, कटनी (मप्र)
No comments:
Post a Comment